आप सभी किसान भाइयों का स्वागत है हमारे इस पेज पर आज हम इस पेज के माध्यम से आपको बताएगें आप किस प्रकार से अपना Farmer Registry कर सकते है।

Table of Contents
Farmer Registry क्या है?
Farmer Registry जिन किसान भाई को किसान सम्मान निधि प्राप्त करते थे उन्हें फार्मर रजिस्ट्री करना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर कोई किसान भाई अपना फार्मर रजिस्ट्री नहीं करवाते है तो उनको किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलेगा। Farmer Registry के बारे में सभी जानकारी यहाँ पर Details में दी गयी है। आप आसानी से इसमें आवेदन कर सकते है इसमें आवेदन करने के लिए आप स्वयं या किसी जन सेवा केंद्र के माध्यम से भी करवा सकते है, सरकार द्वारा इसपे कोई शुल्क नहीं लागू किया है।
Farmer Registry कैसे करे
सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है – farmer registry सर्च करने के बाद आप अपने राज्य के अनुसार ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लीक करें, Example – Farmer Registry UP ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करे

- ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करने पर उपर दिखाए गए चित्र अनुसार दिखेगा।
- उसके बाद आपको Official से Farmer पर क्लिक करने के बाद आपको निचे दिखाए गए स्क्रीन इस प्रकार दिखेगा ।

- यदि आपने पहले से Create New User Account बनाया है तो User एंड Password कैप्चा कोड इंटर करके लॉग इन करें।
- यदि आप क्रिएट अकाउंट नहीं किये है तो आप नए अकाउंट बनाये
- नए अकाउंट बनाने के लिए Create New User Account पर क्लिक करें।
- अपना Aadhar Number इंटर करने के बाद Submit करें

- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP इंटर करे
- OTP वेरीफाई होने के बाद आप पुनः Login करें

- Login होने के बाद आपको इस प्रकार से अपना विवरण भरना होगा

- Login होने के बाद
- अपना आधार कार्ड इंटर करें उसके बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर OTP इंटर करके Verified हो जायेगा।
- फिर उसके बाद अपना मोबाइल नंबर इंटर करने (जरुरी नहीं की आप आधार से जुड़ा हुआ ही नंबर इंटर करे) के बाद OTP इंटर करें OTP सही होने पर Verified हो जायेगा ।

- Aadhar Card के अनुसार आपका English में दिखेगा आपको हिंदी लैंग्वेज में इंटर करें।
- फिर उसके बाद आप अपने पिता/पति का नाम हिंदी में इंटर करें।
- Aadhar Card के अनुसार नाम मैच होने पर आपका स्कोर 100 दिखेगा।

- अब आपको आधार कार्ड नुसार आपको एड्रेस दिखेगा, अपने लोकल लैंग्वेज में इंटर करें।

- Farmer type में Owner सेलेक्ट करें।
- Occupation Details में Agriculture और Land owning Farmer दोनों को सेलेक्ट करें।
- Fatch Land Details पर क्लिक करके अपना District – Sub District/Taluka/ – Village सेलेक्ट करें।
- उसके बाद Survey Number में अपना गाटा संख्या/खाता संख्या या खसरा संख्या दर्ज करे।
- फिर Submit करें।
- उसके बाद आप Verify All Land पर क्आलिक करें।
अब आपका डिटेल्स स्कोर सहित दिखेगा।

- फिर अपना Ration Card नंबर इंटर करें।
- उसके बाद डिपार्टमेंट अप्रूवल Revenue के सामने वाले बॉक्स में क्लिक करें।
- उसके बाद Farmer Consent बॉक्स पर क्लिक करें।
- आखिरी में Operator Declaration बॉक्स पर क्लिक करने के बाद Save पर क्लिक करें।
- Save पर क्लिक करने ही आपको निचे दिखाए गए कुछ इस प्रकार दिखेगा

- अब आपको अपने सुविधा अनुसार आप्शन को सेलेक्ट करें आप OTP का आसानी के लिए विकल्प का चयन कर सकते है।
- फिर उसके बाद आप Proceed to E-Sign पर क्लिक करें।
- अब आपको इस E-Sign होने के बाद
- आपको निचे Registration Successful इस प्रकार दिखेगा।

- अब आपको इसको डाउनलोड कर लीजिये आगे के लिए।
- आपके द्वारा भरे हुए विवरण यदि सही रहेगा तो विभागीय द्वारा Approval/Approved कर दिया जायेगा।
- इसमें किसी भी प्रकार का चिंता न करें।
Farmer Registry की फीस कितनी है
यदि आप किसान भाई अपने फ़ोन से पंजीकरण करते है तो आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं नहीं देना है अगर आप किसी जन सुविधा केंद्र या अपने नजदीकी ऑनलाइन साइबर कैफे से ऑनलाइन करवाते है तो वह अपना ऑनलाइन करने का फीस आप से ले सकते हैं।
Farmer Registry Online में समस्या आ रहा है क्या करें
यदि आप फार्मर रजिस्ट्री का आवेदन करते समय कोई समस्या आ रही है तो घबराये नहीं क्योकि एक बार में ज्यादा लोग एक साथ कार्य करने पर सर्वर पर ज्यादा लोड होने पर समस्या आती है आप थोड़ा इन्तजार करके करे आपका आवेदन हो जायेगा।
Farmer Registry Online के बाद कितने दिन में Verify होता है
फार्मर रजिस्ट्री ऑनलाइन वेरीफाई होने के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है आप ऑनलाइन आवेदन करने के बाद कुछ समय तक इंतजार करे फिर वेरीफाई हो जायेगा। यदि फिर भी नहीं होता है तो आप अपना लॉग इन करके स्टेटस चेक कर सकते है।
Farmer Registry FAQ
1. Farmer Registry क्या है?
Farmer Registry एक सरकारी या संस्थागत प्रणाली है, जहां किसान अपनी जानकारी दर्ज करते हैं ताकि उन्हें विभिन्न योजनाओं, सब्सिडी, और सेवाओं का लाभ मिल सके। यह किसानों की पहचान और उनके भू-स्वामित्व की पुष्टि करने के लिए उपयोगी होती है।
2. Farmer Registry के लिए पंजीकरण कैसे करें?
आप Farmer Registry के लिए ऑनलाइन पोर्टल, मोबाइल ऐप, या निकटतम कृषि कार्यालय में जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। प्रक्रिया के लिए निम्नलिखित चरण हो सकते हैं:
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आवेदन फॉर्म भरें।
- आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करें।
3. पंजीकरण के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ चाहिए?
आमतौर पर निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है:
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- भूमि के स्वामित्व का प्रमाण (खसरा/खतौनी की प्रति)
- राशन कार्ड नंबर
4. Farmer Registry के क्या फायदे हैं?
Farmer Registry के माध्यम से किसानों को निम्नलिखित लाभ मिल सकते हैं:
- सरकारी सब्सिडी और योजनाओं का लाभ।
- बीज, खाद और अन्य कृषि उपकरणों पर रियायत।
- प्राकृतिक आपदाओं में मुआवजे के लिए प्राथमिकता।
- डिजिटल रिकॉर्ड के माध्यम से सेवाओं तक आसान पहुंच।
- डिजिटल कार्ड
- किसान कार्ड
5. Registration पंजीकरण की स्थिति कैसे जांचें?
आप पंजीकरण की स्थिति जांचने के लिए इन चरणों का पालन कर सकते हैं:
- Farmer Registry पोर्टल पर लॉगिन करें।
- आप डायरेक्ट यंहा पर क्लिक करे Check Enrolment Status
- अपना आवेदन नंबर/रजिस्ट्रेशन आईडी या Aadhaar Number दर्ज करें।
- स्थिति की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।

6. पंजीकरण में समस्या होने पर किससे संपर्क करें?
आप संबंधित कृषि विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं या ईमेल के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
- ऑफिसियल वेबसाइट Farmer Registry
- हेल्पलाइन नंबर: 155261 or 011-24300606
- ईमेल: pmkisan-ict@gov.in
7. क्या मैं मोबाइल ऐप से पंजीकरण कर सकता हूं?
हां, यदि Farmer Registry के लिए आधिकारिक मोबाइल ऐप उपलब्ध है, आप उसे डाउनलोड करके पंजीकरण कर सकते हैं। यह प्रक्रिया आसान और तेज़ होती है।
Read More : PM Vishwakarma Yojana के बारे जानकारी के लिए क्लिक करे
किसान भाई मई उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। यदि आपका कुछ और सुझाव हो तो हमें आप ईमेल के माध्यम से भेज सकते है Contact Us पर क्लिक करके अपना सुझाव और समस्या भेज सकते है।