आखिर क्यों बार-बार eSign Server Problem का सामना करना पड़ रहा है तो नमस्कार किसान भी आशा करता हू आप लोग ठीक होंगे अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि मैं आज आपको esign server problem को ठीक करने का तरीका बताने वाला हूं।

आखिर क्यों बार-बार eSign Server is busy at this moment समस्या आ रही हैं।
तो किसान भाई आप लोग घबराएं नहीं यदि आपको ऐसा प्रॉबलम आ रहा है तो आप लोग नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Farmer Rishitry के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- उसके बाद आपको कुछ इस प्रकार से दिखेगा

- अब आपको फॉर्मर लॉगिन या CSC लॉगिन पर क्लिक करें।
- यदि आप स्वयं आवेदन कर रहे तो आप फॉर्मर लॉगिन करें।
- उसके बाद आप अपना Aadhar Card Number इंटर करें।
- फिर Continue पर क्लिक करें
- फिर आपको Revenue वाले के सामने वाले Box ☑️ क्लिक करें
- फिर नीचे आपको और दो विकल्प मिलेंगे
- उसे भी चेक ✔️ बॉक्स पर क्लिक करें
- अब OTP पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद थोड़ा इंतजार करें
- अब आपके सामने eSign करने के लिए पेज
- ओपन होगा
- अब ओटीपी इंटर करें
- फिर OK या डाउनलोड पर क्लिक करके
- अपना फॉर्म डाउनलोड कर लें।

- तो किसान भाई इस प्रकार से अपना Farmer Rishitry कंप्लीट कर सकते हैं।
फार्मर रजिस्ट्रेशन के दौरान आने वाली समस्या
जब एक समय में ज्यादा से ज्यादा लोग एक ही साइट पर काम करते हैं उपयोगकर्ता ई-साइन प्रक्रिया को पूरा करने की कोशिश करते हैं, तो अक्सर “ई-साइन सर्वर इज टू बिजी एट द मोमेंट, प्लीज ट्राई आफ्टर सम टाइम” “eSign Server is busy at the moment, please try after some time ” का मैसेज दिखाई देता है। यह समस्या सर्वर पर ज्यादा ट्रैफिक के कारण होती है। इस लेख में, इस समस्या के समाधान और इसके प्रभावी उपायों पर चर्चा करेंगे।