उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री (गोल्डन कार्ड) की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 31 जनवरी 2025 कर दिया है। पहले यह तारीख 15 जनवरी 2025 थी, लेकिन किसानों की मांग और तकनीकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इसे बढ़ाया गया है। अब किसान आराम से इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इससे रजिस्ट्रेशन में आ रही परेशानियों से जूझ रहे लाखों किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

Farmer Registry Date बढ़ाने से मिलेगा फायदा
उत्तर प्रदेश सरकार ने यह फैसला उन किसानों की मदद के लिए लिया है, जो तकनीकी दिक्कतों या जानकारी की कमी के चलते अब तक अपनी फार्मर रजिस्ट्री नहीं करवा पाए थे। इस कदम से ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा और वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना और अन्य सरकारी योजनाओं का फायदा उठा सकेंगे।